रांची। उत्पाद विभाग की टीम ने रातू रोड में छापेमारी कर 10 लाख रुपये मूल्य का शराब बरामद किया है। सहायक आयुक्त उत्पाद डॉ राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि रिलायंस फ्रेश के बगल में स्थित गली में भारी मात्रा में शराब को स्टॉक किया गया है। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान दो हजार लीटर बीयर और 200 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 10-15 लाख के आस-पास होगा। बरामद शराब किसका है इसका पता लगाया जा रहा है।