Thursday , January 9 2025

उद्धव ठाकरे ने भाजपा को बताया ‘कोबरा’, कहा- फन कुचलना आता है

मुंबई । महाराष्ट्र सरकार में साझेदार शिवसेना और बीजेपी के बीच कड़वाहट चरम पर पहुंच चुकी है। बीएमसी चुनाव से सिर्फ 2 दिन पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की ‘कोबरा’ से तुलना की है। 

21 फरवरी को होने वाले बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख ने एक रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘पिछले 25 सालों से हमारा गठबंधन कोबरा के साथ था जो अब अपना सर उठाने लगा है। मुझे पता है कि इसे कैसे कुचला जाता है।

‘ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप भी लगाया।अब वहीं देवेंद्र फडणवीस सरकार से शिवसेना के समर्थन वापस लेने को लेकर चल रही अटकलों के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने ऐलान किया है कि अगर ऐसा हुआ तो एनसीपी फडणवीस सरकार को समर्थन नहीं देगी।

गौरतलब है कि शिवसेना और बीजेपी के बीच 25 सालों तक गठबंधन रहा है लेकिन वक्त के साथ दोनों के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती गई। ताजा विवाद बीएमसी चुनाव से पहले सीटों की शेयरिंग को लेकर हुई।

शिवसेना ने कुल 227 सीटों में से सिर्फ 60 सीटें बीजेपी को देने की पेशकश की थी जिसे बीजेपी ने अपना अपमान बताते हुए ठुकरा दिया। इसके बाद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया। 

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com