Friday , January 3 2025

एअर इंडिया के बिजनेस क्लास में भी खटमलों का आतंक जारी, सभी क्लास का है ऐसा हाल

फ्लाइट में पैसेंजर्स को कई बार परेशानियां झेलनी पड़ती है. कभी फ्लाइट में देरी तो कभी फ्लाइट अटेंडेंट का पैसेंजर्स के साथ बदतमीजी, लेकिन इस बार एअर इंडिया की फ्लाइट में खटमलों ने पैसेंजर्स को परेशान कर दिया और वो भी इकॉनमी में नहीं बिज़नेस क्लास में.

ये घटना इसी हफ्ते एअर इंडिया की अमेरिका से मुंबई आ रही फ्लाइट की है. ‘बिजनेस क्लास’ में यात्रियों को कथित तौर पर खटमलों ने परेशान कर दिया. सूत्रों ने बताया कि न्यूयॉर्क से मुंबई उड़ान में खटमलों ने कथित तौर पर एक बच्चे को काट लिया. इससे यात्री बेहद गुस्सा हो गए. अमेरिका से मंगलवार को मुंबई आ रहे विमान में बैठे यात्रियों को इस खराब अनुभव का सामना करना पड़ा. उनमें से एक ने इस बारे में ट्वीट कर अपनी तकलीफ बयां की.

प्रवीण तोनसेकर ने ट्वीट किया ‘‘… एयर इंडिया 144 बिजनेस क्लास से परिवार के साथ अभी – अभी पहुंचा हूं. हमारी सारी सीटों में खटमल थे. सर, ट्रेनों में खटमल के होने के बारे में सुना था, लेकिन अपने महाराजा (एअर इंडिया) में और वो भी बिजनेस क्लास में इसका अनुभव पा कर हैरान हूं.’’ प्रवीण ने फोटो के साथ ट्वीट भी शेयर किया है.प्रवीण ने अपने ट्वीट में एयरलाइन और नागरिक विमानन मंत्री सुरेश प्रभु को भी टैग किया था. उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि उनकी पत्नी और बेटियों को आधी सफर तक इकोनॉमी क्लास में टूटे हुए टेबलों और बंद पड़ी टीवी के साथ वक्त बिताना पड़ा.

वहीं एयरलाइन ने अपने जवाब में ट्वीट किया, ‘‘ये सुन कर हमें खेद है. प्रवीण इस बारे में सुधार के उपायों के लिए अपने रखरखाव टीम के साथ हम से ब्योरा साझा कर रहे हैं.’’ हालांकि, इस पर एयर इंडिया के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया का इंतजार है. आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल अगस्त में दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एअर इंडिया के विमान में एक चूहा पाया गया था. इसके बाद विमान के उड़ान भरने में नौ घंटे की देर हुई थी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com