लखनऊ। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षाओं में फेल हुए छात्रों ने गुरुवार को हंगामा किया। छात्र आईईटी के मुख्य द्वारा पर बैठकर और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग कर रहे थे। देर शाम छात्रों ने उपद्रव भी किया। जनसम्पर्क अधिकारी पवन त्रिपाठी ने बताया कि करीब 30.35 फेल छात्र हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके पहचान पत्र मांगे लेकिन कोई भी पहचान पत्र उपलब्ध नहीं करा सका। ऐसे में यह कह पाना संभव ही नहीं है कि वे कहां के छात्र थे। जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में इनसे बात करने की कोशिश की गई लेकिन वे अभद्रता और गाली गलौज पर उतर आए।स्पेशल कैरी ओवर की परंपरा बनी गले की हड्डी सेमेस्टर परीक्षाओं में फेल होने वाले रसूखदारों के बेटा.बेटियों को पास कराने के लिए एकेटीयू में सालों पहले नियमों को ताक पर रखकर स्पेशल कैरी ओवर की व्यवस्था की गई। विश्वविद्यालय की विनियमावली में कोई स्थान न होने के बाद भी ये एक परंपरा बन गई। इस गलत परंपरा से पिछले सालों में कइयों ने नैय्या पार कराई गई। लेकिनए अब विश्वविद्यालय प्रशासन इस खत्म करने पर लगा है तो उसे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज संचालकों की मानें तोए विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं से पहले स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा खत्म न कराने की घोषणा नहीं की। यहीं चूक हो गई। यदि ऐ ये घोषणा छह महीने पहले कर दी जाती तो इस समय कोई विरोध ही न कर पाता।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal