मुंबई। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 73 प्रतिशत घटकर 580 करोड रपये रहा। फंसे कर्ज में वृद्धि से कंपनी का लाभ घटा है।इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,175 करोड रपये था।
हालांकि बैंक की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढकर 14,501 करोड रपये हो गयी जो एक साल पहले 2015-16 की अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 12,531 करोड रपये थी।
बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति दिसंबर, 2016 को समाप्त तिमाही में बढकर सकल अग्रिम का 5.22 प्रतिशत हो गयी जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.68 प्रतिशत थी।
बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति भी आलोच्य तिमाही में बढकर 2.18 प्रतिशत हो गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.75 प्रतिशत थी।