नई दिल्ली। नोटबंदी के मुद्दे पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को घेरते हुए राज्यसभा में कहा कि नोटबंदी लागू करने में सरकार पूरी तरह से फेल रही है। मनमोहन ने कहा नोटबंदी लूट की तरह है और इससे दो फीसदी तक विकास दर गिर सकती है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मोदी के फैसले को गलत साबित करते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि इस फैसले की वजह से 60 से 65 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। लेकिन ये साफ नहीं है इससे फायदे क्या होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि हम नहीं जानते कि इससे क्या फायदे होंगे। जो लोग गरीब और कमजोर हैं उसके लिए ये 50 दिन काफी भारी पड़ेंगे।’
नोटबंदी को लेकर वित्त मंत्रालय की ओर से कई बार बदले गए नियमों को मुद्दा बनाते हुए पूर्व पीएम ने ये भी कहा कि इससे ये साफ होता है कि इसे लागू करने में पीएमओ, वित्त मंत्रालय और आरबीआई पूरी तरह नाकाम रहे हैं। उन्होंने मोदी से सवाल किया कि वे बताएं कि किस देश में ऐसा होता है जहां लोग पैसे जमा करें और उन्हें निकालने की इजाजत न दी जाए। इस फैसले से खेती, छोटे उद्योग और असंगठित क्षेत्रों के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।