जब हम लोग छोटे-मोटे काम करते है तो हमारे सिर में अचानक से दर्द होने लगते है। इससे छुटकारा पाने के लिए हम तरह-तरह के पेन किलर अौर दवाईयां खाते है जिससे कोई फायदा तो नहीं होता लेकिन इन डॉक्टरी दवाईयों को खाने से हमारी किडनी अौर दिल पर बुरा असर पड़ता है लेकिन अब इनसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। अाप घरेलू नुस्खे अपना कर सिरदर्द से जल्द ही छुटकारा पा सकते है अौर इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते । 1.देसी घी अौर कपूर को एक साथ मिलाकर माथे पर रगड़ने से सिर दर्द में तुरंत अाराम मिलता है। 2.देसी घी पित्त और गैस प्रॉब्लम को दूर करता। 3.कपूर से रक्त संचालन केन्द्रों को उत्तेजना प्राप्त होती है। कपूर ठंडा होता है इसलिए इसका लेप माथे पर लगाने से पसीना निकल जाता है अौर वेदना शांत होती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal