बेंगलूरु। गोलकीपर पी आर श्रीजेश मलेशिया के कुआंटन में 20 से 30 अक्तूबर तक होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान होंगे। हाकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने 24 बरस के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को एस वी सुनील की जगह उपकप्तान बनाया है।
ड्र्रैग फ्लिकर जसजीत सिंह कुलार की टीम में वापसी हुई है जो अनुभवी वी आर रघुनाथ की जगह लेंगे. रघुनाथ को इस टूर्नामेंट के लिये आराम दिया गया है। बैकलाइन में बीरेंद्र लाकडा ने वापसी की है जो घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक से बाहर थे। उनके साथ डिफेंस में रुपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार और प्रदीप मोर होंगे।
मिडफील्ड में चिंग्लेनसाना सिंह , मनप्रीत, सरदार सिंह, एस के उथप्पा और देविंदर वाल्मीकि रहेंगे। वहीं फारवर्ड लाइन में आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह की कमी खलेगी जिन्हें आराम दिया गया है. इनकी जगह तलविंदर सिंह और ललित उपाध्याय ने ली है. श्रीजेश के अलावा आकाश चितके गोलकीपर होंगे। एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भारत के अलावा कोरिया, जापान, चीन, मलेशिया और गत चैम्पियन पाकिस्तान खेल रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal