एशिया कप 2018 में बुधवार को टीम इंडिया का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के जिम्मे सौंपी गई है।

15 महीने बाद दोनों टीमें आपस में एशिया कप में भिड़ेंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थीं। टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन की अपनी सलामी जोड़ी से बड़ी उम्मीदें होंगी। रोहित शर्मा की गिनती वन-डे फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। ‘हिटमैन’ रोहित के कंधे पर ओपनर और कप्तान के रूप में दोहरी जिम्मेदारी है। हालांकि, वह पहले भी कप्तानी का दायित्व संभाल चुके हैं।
वहीं, सफेद बॉल के साथ शिखर धवन बेहतरीन खेल दिखाते हैं। हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में 127 रन की शानदार शतकीय पारी से पाकिस्तान भी घबरा चुका होगा। मिडिल ऑर्डर में अंबाती रायुडू की जगह तय है। रायुडू ने पहले मैच में हांगकांग के खिलाफ 70 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 की शानदार पारी खेली थी।
केएल राहुल को पहले मैच में आराम दिया गया था। उनकी वापसी संभव है। दिनेश कार्तिक का खेलना भी लगभग तय माना जा रहा है। हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 33 रन का योगदान दिया था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने हांगकांग के खिलाफ पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के खिलाफ फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं। पहले मैच में उन्हें भी आराम दिया गया था। टीम इंडिया दो स्पिन और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। स्पिन विभाग कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के पास होगा। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार नजर आ सकते हैं।
पहले मैच में चहल ने तीन और कुलदीप दो विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार विकेट लेने में नाकाम रहे। वहीं, हांगकांग के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं करने वाले शार्दुल ठाकुल को शायद प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि डेब्यू मैच में 3 विकेट लेने वाले खलील को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal