
वियना।ऑस्ट्रिया सरकार ने मंगलवार को तानाशाह एडोल्फ हिटलर के जन्मस्थान को जब्त करने के लिए एक कानून पारित किया है। यह कानून इसलिए पारित किया गया है, ताकि नाजी पार्टी के समर्थकों की नई पीढ़ी के लिए यह तीर्थस्थल न बन जाए।हिटलर का जन्म ऑस्ट्रिया के नौ राज्यों में से एक अपर ऑस्ट्रिया के शहर ब्रोनाउ में स्थित एक इमारत में हुआ था। इस स्थान पर हिटलर (1889-1945) तीन साल रहे थे।इस जमीन के मालिकों के साथ चल रही एक लंबी कानूनी लड़ाई समाप्त हो गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal