नई दिल्ली। वर्ष 2024 के ओलंपिक में कम से कम 50 पदक जीतने का लक्ष्य लेकर केन्द्र सरकार ने जमीनी स्तर पर काम शुरु कर दिया है। शनिवार देर शाम को खेल मंत्रालय ने सरकारी वेबसाइट www.mygov.in पर इस संबंध में आम जनता से राय मांगी है। इसके पहले नीति आयोग ने भी अपने स्तर पर दीर्घ और लघुकालीक योजना बनाने के लिए आम जनता से सुझाव आमंत्रित कर चुका है।
केन्द्र सरकार ने अपने एक्शन प्लान को अल्पकालिक और दीर्घकालिक दो भागों में बांटा है। जिसमें 4 से 8 और 8 से 15 साल की अवधि होगी। खेल मंत्रालय के मुताबिक जमैका और केन्या जैसे देश ओलंपिक कम खेलों में भाग लेकर पदक तालिका में उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। ऐसे अल्पकालिक योजना में 10 खेलों को प्राथमिकता के आधार पर चुनकर उनके लिए एक विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी। गौरतलब है कि रियो ओलंपिक में 119 सदस्यीय खिलाड़ियों का दल केवल दो पदक जीतने में कामयाब रहा था, जबकि लंदन ओलंपिक में खिलाड़ियों ने 6 पदक जीता था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal