मॉस्को। रूस के 271 खिलाड़ियों को ओलंपिक में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गई है। पांच अन्य खिलाड़ियों पर अभी आखिरी फैसला आना बाकी है। रूस की ओलंपिक समिति ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रूस के 387 खिलाड़ियों में से 271 खिलाड़ियों को ओलंपिक में खेलने का मौका मिल गया है और इस साल रियो में खेलने वाली सबसे बेदाग टीम रूस की ही होगी।
रूसी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष आलेक्सेंद्र ज्यूखोव का कहना है, ”आज मेरे पास रूसी टीम के समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर है। मुझे लगता है कि आप इस ख़बर का उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे थे। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे खिलाड़ी रियो डी जेनेरियो में ओलंपिक खेलों के अधिकतर मुक़ाबलों में हिस्सा लेंगे।”
लेकिन उन्होंने कुछ खिलाड़ियों के प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोप के कारण ओलंपिक में शामिल न होने पर कहा कि ये उन खिलाड़ियों के साथ अन्याय है। आलेक्सेंद्र ज्यूखोव ने कहा, ”मैंने पहले भी कहा है और फिर कह सकता हूं कि मैं मानता हूं कि ये अन्याय है। जैसे येलेना इसिनबाएवा और सर्गेइ शुबेन्कोव जैसे हमारे खिलाडियों ने कभी प्रतिबंधित दवाओं का सहारा नहीं लिया। वो बेदाग हैं लेकिन ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले सकते। कई खिलाड़ी जैसे अमरीका के धावक गैटलिन पहले डोपिंग के आरोप में प्रतिबंध का सामना कर चुके हैं और ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। यह अन्याय है।”