पणजी :
पणजी के मेयर सेल्फी लेने के चक्कर में गंदे नाले में गिर गए। दरअसल वो गंदे नाले में लगे जलकुंभई को हटाने वाली मशीन युक्त एक नौका पर अधिकारियों के साथ चढ़ गए, लेकिन उस पर भार अधिक होने के कारण नौका पलट गई और सभी पानी में गिर गए। हांला कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।
पणजी नगर निगम के मेयर सुरेंद्र फुरतदो मीडिया कर्मियों को ये बात रहे थे कि शहर के बीच से गुजरने वाली सेंट इनेज क्रीक नहर की सफाई के लिए जलकुंभी हटाने वाली मशीन का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। इसी क्रम में वो पांच अधिकारी व एक मीडिया कर्मी के सात नाव में चढ़ गए, जब कि उसकी क्षमता केवल दो लोगों की है।
मशीन जब आगे बढ़ी तो मेयर ने लोगों को इशारा किया। अचानक जब तक नाव तट पर पहुंची और क्रेन ने कुछ जलकुंभी और कचरे को उठाया तो मशीन का एक हिस्सा उठ गया। लेकिन जब तक सभी संभलते उससे पहले नाव पानी में पलट गई और सभी गिर गए। अधिकारियों की मदद से तुरंत मेयर को बाहर निकाला गया।
इसके बाद मेयर ने कहा कि ये मामूली घटना थी, कोई चिंता की बात नहीं है। मुझे कोई चोट नहीं लगी है। कांग्रेस विधायक जेनिफर मोनसेराटे ने कहा कि उन्होंने मेयर को मशीन पर नहीं चढऩे के लिए आगाह किया था लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal