मुंबई। औरंगाबाद में जिला मैदान में पटाखा बाजार में शनिवार की सुबह अचानक आग लग जाने से तकरीबन 200 दुकानें जलकर राख हो गई हैं।
दिन का समय होने की वजह से यहां किसी भी तरह की जनहानि का समाचार नहीं मिला है। यहां भीषण आग को बुझाने का काम जारी है।
औरंगाबाद में जिला परिषद मैदान में दीपावली के अवसर पर पटाखा बाजार लगाया जाता है। शनिवार को सुबह यहां एक स्टाल में अचानक आग लग गई थी।
यह आग देखते -देखते पूरे बाजार में फैल गई। इस परिसर में पटाखों का बाजार होने की वजह से आग पाते ही पटाखों की जोरदार आवाज आने लगी, जिससे पूरा परिसर पटाखों की आवाज से गूंज उठा।
पटाखों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की बिल्डिंगों की खिड़कियों के कांच तक टूट गए। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही अग्रिशमन दल की गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंची और यहां आग बुझाने का काम जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal