नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उड़ीसा के कंधमाल में पांच निर्दोष आदिवासियों की कथित हत्या के मामले पर स्वतरू संज्ञान लेते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। दोनों सरकारों को रिपोर्ट सौंपने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। एनएचआरसी के महासचिव एसएन मोहंती ने कहा कि आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्री और उड़ीसा सरकार से रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी.एल पुनिया ने गुरूवार को उड़ीसा के गुमुदुमहा गांव का दौरा कर पीड़ित परिवारों के परिवारजनों और रिश्तेदारों से बातचीत की। पी.एल पुनिया ने कहा कि इन मासूम आदिवासियों की हत्या करने वाले लोगों को सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए घर की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार पीड़ितों के बच्चों को स्नातक स्तर तक मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal