हरिद्वार : विश्वविख्यात संस्था गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र कुमार की कथित फर्जी डिग्रियों को लेकर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।कनखल थाने में दर्ज इस मामले के संबंध में पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया आरोप गंभीर हैं। हालांकि कुलपति ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के निवासी हरिपाल ने कुलपति सुरेंद्र कुमार की सभी डिग्रियों तथा जन्मतिथि के दस्तावेजों को फर्जी बताते हुए मामला दर्ज कराया हैं। वहीं इस मामले में एक वाद उत्तराखंड उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है।