कबीर दास जी की जयंती पर मगहर में कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संत कबीर दास की परिनिर्वाण स्थली मगहर पहुंचे। उन्होंने यहां कबीर की समाधि और मजार पर चादर चढ़ाकर शीश नवाया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 24.9375 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली संतकबीर शोध अकादमी का शिलान्यास करेंगे। क्षेत्र के विकास के लिए कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पीएम के इस दौरे के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
कबीर निर्वाण स्थली पर आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में प्रधानमंत्री का आगमन 2019 के आसन्न लोकसभा चुनावों के लिहाज से खास माना जा रहा है।
तैयारियां पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर संतकबीरनगर में तैयारियां पूरी हो गई हैं। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप(एसपीजी)के कमांडो हर महत्वपूर्ण स्थल पर एक दिन पहले से तैनात हो चुके हैं, साथ ही जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा बंदोबस्त किया हुआ है। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक जनसभा सुबह 11 बजे शुरू होगी।