होशंगाबाद। समनापुर रेशम केन्द्र के पास बीती रात ट्रासंफार्मर में वायर फॅसाने के दरम्यान करंट लगाने से मुन्ना अहिरवार 42 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। थाना प्रभारी आर.एस.शर्मा के अनुसार रात 11 बजे ट्रासफार्मर में खराबी आने के बाद मट्टू उर्फ मुन्ना अहिरवार उसे सुधारने गया और ट्रांसफार्मर में मोटर चालू करने के लिये वायर लगा रहा था कि दूसरा वायर उसके ऊपर गिर गया जिससे वह कुछ देर तड़पा, फिर उसकी मौत हो गयी। मंगलवार को सुबह उसका पोस्टमार्टम हुआ और शव परिजनों को सौंप दिया है। एई विदुंर दुबे का कहना है कि उस समय ट्रांसफार्मर पर 25 केवी की सप्लाई चालू थी, मामले की जांच की जा रही है।