बॉलीवुड के नवाब पटौदी सैफ अली खान की पार्टी आये दिन चर्चा में होती हैं। जब से पटौदी खानदान में नए छोटे मेहमान नवाब तैमूर अली खान की एंट्री हुई हैं सैफ व करीना फूले नही समां रहे हैं। 
खबर आ रही हैं कि हाल में ही उन्होंने अपने घर पर एक डिनर पार्टी रखी, जहां उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को बुलाया व उनके साथ बहुत एन्जॉय किया। आप को बता दे कि इस पार्टी में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी नज़र आईं। दिलचस्प बात यह हैं कि इस पार्टी में वे अकेले नहीं बल्कि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ दिखीं।
बेटी सारा अली के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जानें क्या बोले पापा सैफ
सारा अली व हर्षवर्धन कपूर दिखें साथ
आप को बात दे कि सारा अली खान सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। इस नाते वह करीना की सौतेली बेटी हुई। सारा इस पार्टी में ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थी, वहीं हर्षवर्धन अपने सिंपल लुक में काफी कूल लग रहे थे।
सारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो सारा बहुत जल्दी डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी हैं की सारा किसके साथ नज़र आएँगी। कहीं वो हर्षवर्धन कपूर के साथ डेब्यू तो नहीं कर रही हैं, यह जानना तो दिलचस्प होगा।
पार्टी में सारा और हर्षवर्धन के अलावा सोहा अली खान व कुणाल खेमू आदि कई कलाकार पार्टी में नज़र आये।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal