जम्मू। कश्मीर घाटी में अलगाववादियों की ओर से आहूत दरगाह चलो मार्च के मद्देनजर शुक्रवार को प्रशासन ने श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया है। घाटी में रह रहकर हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं और स्थिति पर पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है।
प्रशासन ने मार्च को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत शोपियां, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, बारामूला तथा श्रीनगर में कर्फ्यू तथा पाबंदियां लगाई हुई हैं। गुरूवार को घाटी में हिंसक प्रदर्शनों के चलते 45 से ज्यादा लोग घायल हो गये। बताते चलें कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से आज तक घाटी में 58 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 3300 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। कश्मीर में जारी हिंसा की आग जम्मू के राजौरी, किश्तवाड़, भद्रवाह, डोडा और रामबन जिलों तक पहुंच चुकी है। इन जिलों में बीती रात एक समुदाय के लोगों ने देश विरोधी नारे लगाये। इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन जम्मू में मोबाइल-इंटरनेट पर रोक लगा दी है। कश्मीर में हुए हिंसक प्रदर्शनों व झड़पों में हुई लोगों की मौत के विरोध में आज सुरनकोट के मुस्लिम समुदाय ने बंद का ऐलान किया हैं। बंद के दौरान आज सुरनकोट में सभी दुकाने तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस दौरान लोगों द्वारा कश्मीर हिंसा में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया तथा प्रदर्शन भी किया गया।