चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस राज्यभर के कम से कम 20 लाख लोगों तक पहुंचने के लिए 19 सितंबर से जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरूआत करेगी। यह कार्यक्रम 40 दिनों तक चलेगा और 117 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक को कम से कम तीन बार कवर किया जाएगा और हलके में 5 कार्यक्रम होंगे।यह फैसला सोमवार को पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया गया। इस क्रम में राज्य को 13 संसदीय हिस्सों में बांटा गया है। सभी वरिष्ठ नेता इन कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal