मुंबई। फिल्म के निर्माता अरबाज खान ने स्पष्ट किया कि ‘दबंग 3’ में सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी। लेकिन उनका अभी सस्पेंस बना हुआ है।अरबाज़ ने बताया है कि स्क्रिप्ट के अनुसार उनका रोल तय किया जाना है। स्क्रिप्ट में बदलाव किए गए हैं। हालांकि इससे पहले अरबाज के हवाले से ही यह खबर आई थी कि सोनाक्षी को इस फिल्म से हटा दिया गया है। हाल ही में काजोल को फिल्म का ऑफर दिया गया, लेकिन काजोल ने इसे ठुकरा दिया। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है, ‘दबंग 3 में एक हीरोइन का बहुत ही सशक्त रोल है।अरबाज ऐसी हीरोइन चाहते हैं जो लोकप्रिय होने के साथ-साथ बढ़िया अभिनय भी करना जानती हों। काजोल को जो रोल ऑफर किया गया है, वो वैंप का है।