मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना टीपी नगर इलाके में ऑटो पार्ट्स कारोबारी मोहन अरोड़ा ने परिवार के पांच सदस्यों के साथ खुदकुशी कर ली। कारोबारी ने जहर खाकर खुदकुशी की जबकि उसके परिवार के शेष सदस्यों ने फांसी लगा कर खुदकुशी की है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पर मौके पर पहुचें एसएसपी जे रविन्दर गौड ने घटना की जानकारी देते हुए मृतकों के नाम मोहन अरोड़ा (65) उनकी पत्नी कृष्णा अरोड़ा (62), पुत्र विनीत अरोड़ा (40), पूजा अरोड़ा (38) अभिषेक (21) बताए हैं। एसएसपी के अनुसार मौके से मोहन अरोड़ा, विनीत अरोड़ा और पूजा अरोड़ा के हाथ के लिखे तीन सुसाइड नोट मिले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मौके से मिले तीन सुसाइड नोटों के आधार पर पुलिस घटना को खुदकुशी का मामला बता रही है। सुसाइड नोट में कहा गया है कि वह कारोबार में भारी नुकसान होने के कारण मौत को गले लगा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal