इटानगर। अरुणाचल प्रदेश यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय कालिखो पुल के मौत की सीबीआई या एनआईए से जांच कराने की राज्य सरकार से मांग की है। इस संबंध में संगठन ने राज्यपाल और प्रधान सचिव शकुंतला द गामलिन ने ज्ञापन भी सौंपा है।संगठन के चेयरमैन बेंगिया अगूंगा ने बीते कल बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में राज्यपाल और प्रधान सचिव से कार्रवाई करने के लिए तीन सूत्री ज्ञापन प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुल की मौत के पीछे कोई बड़ी साजिश है जो जांच के बाद ही सामने आएगी। उन्होंने कहा है कि हमें राज्य सरकार के जांच पर भरोसा नहीं है। साथ ही कहा कि पोल द्वारा लिखे गए मैरा विचार, शीर्षक वाले 4 बुकलेटों को जनता के सामने लाने और मुख्यमंत्री पेमा खांडू तथा उप मुख्य मंत्री चौना मेन के आवास के सभी सीसी टीवी फूटेज को जब्त करने की भी मांग की है।संगठन ने राज्य सरकार को दस दिन के भीतर कार्रवाई करने की मांग करते कहा कि अगर राज्य सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में हम लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन आरंभ करेंगे।