नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी रोड शो अब भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के निशाने पर है।
उन्होंने रोड शो को तामझाम बताते हुए कहा कि यह एक तरह की हताशा को दिखाता है। उन्होंने एएनआई से कहा कि ये किसी किस्म की डेस्परेशन का भी संकेत देता है।
ये कैसा डेस्परेशन है। अगर आप कांफिडेंट हैं, आपके पास स्टार कैंपेनर्स हैं, जलेबी खाने वाले लीडर्स हैं तो तामझाम का क्या मतलब है।
एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने वाराणसी में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड-शो पर सवाल खड़े किए थे।
उन्होंने कहा था कि एक विधानसभा चुनाव में इस तरह से प्रधानमंत्री को रोड-शो नहीं करना चाहिए था। ये पीएम पद की गरिमा और सम्मान के अनुकूल नहीं है। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कुशवाहा का समर्थन करते हुए कहा है कि पीएम को इतना एक्सपोज नहीं करना चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal