वाराणसी । अब काशी विश्वनाथ मंदिर में विदेशी महिलाएं मंदिर परिसर में हाफ पैंट, कैप्री या मिनी स्कर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगी। ऐसी ड्रेस में आने वाली विदेशी महिलाओं से कहा जाएगा कि वे चेंजिग रूम में ऊपर से साड़ी पहन लें। बता दें कि हर दिन इस मंदिर में 60 हजार श्रद्धालु आते हैं। इनमें 3000 विदेशी होते हैं।
दरअसल, बीते कई दिनों से यह बाते सामने आ रही थी कि विदेशी महिलाएं मंदिर में ठीक तरह के कपड़े पहनकर नहीं आतीं। स्थानीय संगठनों ने इसे भारतीय संस्कृति के लिहाज से गलत बताया था। इसके बाद शनिवार को कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने मंदिर परिसर का जायजा लिया। इसके बाद ये फैसला लिया गया कि मंदिर में ऐसे कपड़े पहनकर एंट्री करने पर रोक लगाई जाए, जिससे भारतीय गरिमा को ठेस पहुंचती हो।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएन द्विेदी ने बताया कि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन के दौरान विदेशी महिलाएं कम कपड़ों में जाती थीं। इसी पर लोगों को ऐतराज था। अब उन पर रोक लगाई गई है। उनके लिए विश्वनाथ मंदिर पुलिस चौकी के पास चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। वहां साड़ियां रखी जाएंगी। मंदिर परिसर के काउंटर के पास भी साड़ियों का इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि ये बदलाव धीरे-धीरे लाया जाएगा। अभी फिलहाल साड़ी को ड्रेस कोड बनाया गया है, जो भारतीय महिलाओं पर भी लागू होता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal