कुंभ में इस बार घरेलू गैस सिलिंडर ऑन डिमांड बाजार भाव पर मिलेंगे। इसके लिए पांच गोदाम बनाए जा रहे हैं और दस गैस एजेंसियां खोली जा रही हैं। गैस सिलिंडर कल्पवासियों, श्रद्धालुओं और संस्थाओं के शिविर में भेजे जाएंगे।
मेले में लगभग डेढ़ लाख गैस सिलिंडर रिफिल करने की व्यवस्था की जा रही है। इससे ज्यादा की भी मांग होगी तो उसे पूरा किया जाएगा। इसके अलावा घरेलू गैस के 20 हजार नए कनेक्शन भी दिए जाएंगे। ये कनेक्शन श्रद्धालु अपने पते पर ट्रांसफर भी करा सकते हैं। संयुक्त आयुक्त खाद्य मनोज कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में शिविरों में सिलिंडर पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था होगी। यही नहीं ऑन कॉल सिलिंडर टेंट में पहुंचाने के इंतजाम किए जाएंगे। ये सिलिंडर श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के साथ ही धार्मिक संस्थाओं, अखाड़ों, मठों और पीठों के शिविरों तथा भंडारा आयोजकों को भी दिए जाएंगे। इसके लिए बाकायदा पासबुक दिए जाएंगे। गैस वितरण कुंभ के दौरान कल्पवासियों व श्रद्धालुओं को दो बार जनवरी और फरवरी में किया जाएगा। अन्य संस्थाओं को परमिट के आधार पर ऑन डिमांड गैस दी जाएगी।
केरोसिन ऑयल की बिक्री करेंगे नियंत्रित
इस साल कुंभ में प्रदूषण कम से कम हो इसके लिए मिट्टी का तेल की बिक्री को नियंत्रित किया जाएगा। गैस सिलिंडर ज्यादा से ज्यादा बेचने पर जोर होगा। दरअसल, मिट्टी का तेल जलाने से प्रदूषण ज्यादा होता है।