उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह दो दिन तक शहर में रहेंगे। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन तीन दिसंबर की शाम 5:45 बजे होगा। गोरखनाथ मंदिर में वह रात्रि विश्राम करेंगे। चार दिसम्बर की सुबह नौ बजे से 12:30 बजे तक वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद तीन से चार बजे तक वह रीजनल स्पोटर्स स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। 4:10 बजे गोरक्षनाथ मंदिर में पहुंचने के बाद वह यहां रात्रि विश्राम करेंगे। पांच दिसंबर की सुबह 9:40 पर मुख्यमंत्री हैदराबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह भी तीन दिसम्बर को 3:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। 4:30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह गोरक्षनाथ मंदिर या सर्किट हाउस में सुविधानुसार रात्रि विश्राम करेंगे। चार दिसंबर को वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलत होंगे। तीन से चार बजे तक कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलत होंगे। 4:25 बजे मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।