जम्मू। कश्मीर के कुपवाडा तथा त्राल क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शनों व झड़पों में 20 के करीब लोग घायल हो गये हैं। एक तरफ उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले के आवूरा गावं में आज सुबह से जारी हिंसक प्रदर्शनों व झड़पों में दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं।वहीं दूसरी तरफ दक्षिण कश्मीर के त्राल में आज सुरक्षाबलों द्वारा आजादी समर्थक रैली को विफल बनाने के दौरान प्रदर्शनकारियों तथा सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें शुरू हो गई । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की तथा देश विरोधी नारे भी लगाए। हालात को बेकाबू होते देख भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गौले दागे। इन हिंसक प्रदर्शनों के दौरान दर्जन के करीब लोग घायल हो गये हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है जबकि एक गम्भीर रूप से घायल को श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।आखिरी खबर लिखे जाने तक झड़पें जारी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal