श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा जिले में सेना के एक शिविर पर आज संदिग्ध तौर पर पाकिस्तान से आये आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भारी हथियारों से लैस तीन आतंकियों को मार गिराया।
आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला बारुद का बडा जखीरा बरामद किया गया। उनके पास से पाकिस्तानी चिन्हों वाली दवायें भी मिली हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे कुपवाडा जिले के लंगाते में सैन्य शिविर पर गोलीबारी शुरु कर दी, जिसका सतर्क भारतीय जवानों ने माकूल जवाब दिया।
हमले को नाकाम करने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरु किया। इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड शुरु हो गयी।
अभियान के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव सारंग ने बताया कि शिविर के पास संदिग्ध गतिविधि देखकर जवानों ने तीन आतंकवादियों को चुनौती दी। लंगाते में कर्नल सारंग ने संवाददाताओं को बताया, हमारे शिविर के पास तीन आतंकवादी देखे गये।
हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद उन्होंने हमारी सैन्य चौकियों पर भारी गोलीबारी शुरु दी। हमने भी उनका जवाब दिया और एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया ताकि आतंकवादी जिस इलाके में देखे गये थे, वहां से भाग ना सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सभी तीन आतंकवादी मारे गये।