बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने ‘राब्ता’ की अपनी को-स्टार कृति सेनन के साथ अपने लिंक-अप की खबरों को महज अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि कृति ने इस बारे में पहले जो भी कहा है, वह बिल्कुल सच है।पिछले महीने कृति ने सुशांत के साथ डेटिंग की खबरों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इस अफवाह पर रोक लगाने की कोशिश की थी। सुशांत से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘कृति हमेशा सच बोलती है। उन्होंने जो भी कहा है, वह सही है। 30 वर्षीय ऐक्टर कल रात अपनी आने वाली फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बातें कर रहे थे।यह फिल्म भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है। दरअसल सुशांत जब इस फिल्म में काम को लेकर व्यस्त थे तब उनकी पर्सनल लाइफ मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal