नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को 25 सितंबर से दो वर्ष की अवधि के लिए विशेष छूट योजना के तहत किसी भी एयरलायन्स से एलटीसी पर जम्मू और कश्मीर का दौरा करने की सुविधा दी जाएगी। यह क़दम जम्मू और कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया केंद्र सरकार के इस निर्णय से पिछले दो महीनों से फैली अशांति से जूझती कश्मीर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। आठ जुलाई को हिज़्बुल आतंकी बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत के बाद कश्मीर घाटी में काफी तनाव की स्थिति है और कर्फ्यू लगा हुआ है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।