Saturday , January 4 2025

यूपी में युवा नीति बनाएगी सरकार

unnamedलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एक तरफ जहां यूपी में नई युवा नीति बनाने पर सहमति बनी वहीं दूसरी ओर राज्य में आने वाले समय में स्मार्ट फोन बांटने के प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया गया। इसके लिये जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा। इसके अलावा कैबिनेट ने केजीएमूय के ट्रामा सेन्टर के विस्तार को भी मंजूरी प्रदान कर दी है।

लखनऊ में कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी है। राजधानी में फैल रहे डेंगू को लेकर भी मुख्यमंत्री चिंतित दिखायी दिये। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे खुद दो तीन दिन वायरल फीवर आ चुका है। लोगों को सतर्क रहना चाहिये। डाॅक्टरों से भी अपील करता हूं कि इस समय डेंगू जैसी बीमारी पर पूरी नजर रखें। अस्पतालों में लोगों को बेहतर सुविधायें दी जायें।‘‘

उन्होंने यूपी के कददावर मंत्री आजम खान द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पर दिये गये विवादित बयान पर गुरूवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया है। कुछ लोग वोटों के ठेकेदार बने घूम रहे हैं उनसे सावधान रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरूषों पर राजनीति नही होनी चाहिये। कुछ लोग इस पर भी वोट की राजनीति कर रहे हैं। आजम के विवादित बयान पर अखिलेश ने कहा, ‘‘मीडिया कुछ मुद्दों  को जानबूझकर तूल देता है। बदायूं कांड की सच्चाई सबके सामने है। मीडिया ने उस मुददे को यूएन तक पहुंचा दिया लेकिन जांच के बाद सच्चाई का पता चल गया। इसीलिये सभी को सावधान रहने की जरूरत है और मीडिया को भी असलियत दिखानी चाहिये।‘‘

मुख्यमंत्री ने कहा कि केजीएमयू में ट्राॅमा सेंटर के विस्तार को मंजूरी मिल गयी है। बस्ती जिले में नये विकास प्राधीकरण को भी मंजूरी मिली है। सीतापुर में नई तहसील बनायी जायेगी। गाजीपुर में नये ट्राॅमा सेंटर की मंजूरी भी बैठक में मिल गयी। बैठक में लिये गये फैसले के मुताबिक अब जिला पंचायत अध्यक्षों को नई कार मिलेगी। अंशकालिक शिक्षकों के मानदेय के लिये जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इसके लिये बजट में पहले ही 200 करोड रूपये मंजूर किये जा चुके हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com