नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को किया जाना है। जिसकी आधिकारिक सूचना राष्ट्रपति भवन को दे दी गई है। पीएम मोदी की गुड लिस्ट में होगा जो शामिल वह सभी मंत्री 5 जुलाई को 11 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। पीएम मोदी के अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले ही उनके मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।
इस विस्तार में सिर्फ खाली जगहों को ही नहीं भरा जाएगा बल्कि मंत्रियों के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही जहां कुछ राज्यमंत्रियों को प्रोमोशन मिल सकता है वहीं कुछ को बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। फेरबदल में कुछ सांसदों का प्रमोशन होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नौ सांसदों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। जिसमें पटेल के अलावा पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास अठावले, अजय टम्टा, कृष्णराज, एसएस अहलूवालिया, महेंद्रनाथ पांडेय, अर्जुनराम मेघवाल, पीपी चैधरी के भी नाम की चर्चा है। कामकाज के रिपोर्ट कार्ड पर नजर डाली जाए तो मानव संसाधन राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया और पंचायती राज, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री निहालचंद को वापस संगठन में काम करने के लिए भेजा जा सकता है। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को भी मंत्री पद से बेदखल किया जा सकता है।