वाराणसी। राजघाट पुल पर भगदड़ में घायल जयगुरुदेव के अनुयायियों को देखने के लिए रविवार की दोपहर केंद्रीय श्रम मंत्री बंगारू दत्तात्रेय बीएचयू के ट्रामा सेन्टर में पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने ट्रामा सेन्टर में भर्ती घायल गांव काॅसांखेरिया जिला सीतापुर के मनोहर लाल, गांव कोलकेशव देवरिया जिले की निवासी विन्द्रा देवी सहित अन्य से मिले और हालचाल लिया। उन्होंने पूरे आत्मीयता से उनसे बातचीत कर ढाढस बढ़ाया। इसके बाद बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निर्देशक प्रो. वी.के. शुक्ला से बातचीत की।
वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार की देर शाम ही अपने दूत के रूप में केन्द्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय को ट्रामा सेन्टर में मरीजों का हालचाल लेने के लिए भेजा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal