नई दिल्ली। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन धन योजना के अकाउंट होल्डर्स को तीन साल तक 2 लाख का मुफ्त बीमा कवर देगी। साथ ही केंद्र इसके जरिए गरीबों की सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करेगी।
योजना के तहत खोले गए 27 करोड़ बैंक खाते
गौरतलब है कि जन धन योजना के तहत 27 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं। इनमें से 16 करोड़ आधार से जुड़े हैं। अगर इंश्योरेंस स्कीम के तहत ऐक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस कवर दोनों दिया जाता है तो इससे सरकार पर 9,000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा।
एक सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘जिस नई योजना पर विचार हो रहा है, सरकार उसके लिए लाइफ और ऐक्सिडेंटल इंश्योरेंस स्कीम दोनों का ही प्रीमियम दे सकती है। जनरल इंश्योरेंस स्कीम तुरंत सभी जन धन अकाउंट होल्डर्स को ऑफर की जाएगी।”
2014 में शुरु यह 3 सुरक्षा प्रोग्राम
2014 में केंद्र सरकार ने तीन सामाजिक सुरक्षा प्रोग्राम- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी.एम.एस.बी.वाई.), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पी.एम.जे.जे.बी.वाई.) और अटल पेंशन योजना (ए.पी.वाई.) शुरू किए थे। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 3.06 करोड़ लोग प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और 9.72 करोड़ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़े हैं। भारत में इंश्योरेंस प्रीमियम और जीडीपी का अनुपात बहुत कम है।
शुरुआती प्रीमियम 330 रुपए
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत जो लाइफ इंश्योरेंस कवर दिया जा रहा है, उसके लिए 330 रुपए का शुरुआती प्रीमियम देना पड़ता है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना बीमा के लिए सालाना 12 रुपए देने पड़ते हैं। इसमें ऐक्सिडेंटल डेथ कवर और डिसेबिलिटी शामिल हैं। दोनों ही मामलों में 2 लाख रुपए तक का लाभ बीमाधारक को दिया जाता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal