सदी की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहे केरल की मदद को देशभर के लोग आगे आए हैं. सभी अपनी क्षमता के हिसाब से केरल की आर्थिक मदद कर रहे हैं. केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अब तक एक हजार करोड़ से भी अधिक की राशि आ चुकी है.
गुरुवार रात 8 बजे तक केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में 1,026 करोड़ रुपए आ चुके हैं. 4.76 लाख लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोषमें योगदान दिया है. 1,026 करोड़ में 145.17 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के जरिए भेजा गया है. वहीं 46.04 करोड़ रुपए यूपीआई से भेजा गया है. सर्वाधिक 835.86 करोड़ रुपए राहत कोष में सीधे जमा किए गए हैं या चेक भेजा गया है.
राज्य में आई इस विभीषिका में अब तक कुल 483 लोगों की मौत हो चुकी है. बाढ़ प्रभावित 14.50 लाख लोग तीन हजार राहत कैंपों में रहने को मजबूर हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा है कि बाढ़ से नुकसान का अनुमान कहीं ज्यादा है. बाढ़ में अभी भी 14 लोग लापता हैं. हालांकि बाढ़ का पानी राज्य के लगभग सभी हिस्सों में कम हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि नए आंकड़ों के मुताबिक अब 59,296 लोग 305 राहत शिविरों में रह रहे हैं. कुल 57 हजार हेक्टेयर कृषि फसलें बर्बाद हो गईं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि मौसम विभाग ने बारिश से संबंधित पर्याप्त चेतावनी दी थी, लेकिन अप्रत्याशित बारिश ने जल प्रलय ला दिया
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal