तिरुअनंतपुरम। केरल के कन्नूर जिले में 2 घंटे के अंदर सीपीएम और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। जानकारों का कहना है कि चुनाव के बाद राज्य में वॉयलेंस पॉलिटिक्स की वापसी हो गई है। इलाके में काफी तनाव है। सीपीएम नेता धनराज को पय्यानूर में मारा गया। वहीं, इसके कुछ देर बाद आरएसएस नेता को भी मौत के घाट उतार दिया गया। सीपीएम के नेता धनराज पर पर उस समय हमला किया गया जब वे घर पर थे।
वहीं, इसके एक घंटे बाद ही आटो रिक्शा चालक और आरएसएस कार्यकर्ता सीके रामचंद्रन पर हमला बोला गया। सीपीआईएम और आरएसएस-बीजेपी एक दूसरे पर इस हिंसा के लिए आरोप मढ़ रहे हैं। दोनों ही संगठनों ने पय्यानूर और आसपास के इलाके में बंद का अह्वान किया है। बीती रात जिले में संघर्ष की खबरें थी। इस दौरान सीपीएम-बीजेपी समर्थकों के घरों पर हमले किए गए। आपको बता दें कि मई में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कुन्नूर और केरल के दूसरे हिस्सों में राजनीतिक हिंसा चरम पर थी। राज्य में मतदान से जुड़ी हिंसा के एक हजार से अधिक मामले सामने आए थे, जिनमें से अधिकांश कुन्नूर से थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal