सोमनाथ। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को आज एक बार फिर सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
गिर-सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर के दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया । मोदी भी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं ।
प्रधानमंत्री ने आज मंदिर में पूजा-अर्चना की
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी ट्रस्टी के तौर पर इस बैठक में मौजूद थे ।
बैठक के बाद ट्रस्टी-सचिव पी के लाहिड़ी ने पत्रकारों को बताया, बैठक के दौरान सभी ट्रस्टी केशुभाई पटेल को 2017 के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष के तौर पर फिर से नियुक्त करने पर सहमत हुए । इसके लिए प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से किया गया जबकि आडवाणीजी ने इसका समर्थन किया ।
लाहिड़ी के मुताबिक, मोदी बैठक के लिए निर्धारित समय से करीब 20 मिनट ज्यादा वक्त तक रहे और इस तीर्थस्थल के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।
ट्रस्टी-सचिव ने बताया, केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत हम देश भर से यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक सुविधा केंद्र बनाना चाहते हैं । केंद्र ने ठोस कचरा प्रबंधन की तीन परियोजनाओं के लिए भी अपनी सहमति दी है ।
बैठक के दौरान एक अत्याधुनिक संग्रहालय की स्थापना और सोमनाथ मंदिर के पास समुद्र तट के नजदीक एक वॉक-वे यानी पैदल चलने का रास्ता बनाने को लेकर भी चर्चा हुई ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal