मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले फिल्म निर्माता शिरीष कुंद्रा ने बिना शर्त माफी मांगी है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में इस बाबत एफआइआर दर्ज होने के बाद कुंद्रा के रवैये में बदलाव आया है। शिरीष प्रसिद्ध कोरियोग्रॉफर फराह खान के पति हैं।
कुंद्रा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर माफी मांगी है। उन्होंने अपने हैंडल पर लिखा कि मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं। मेरा आशय किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था।” राम जन्मभूमि अयोध्या ठाकुरद्वारा मंदिर ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार तिवारी की शिकायत पर फिल्म निर्माता के खिलाफ आइटी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।
आरोप है कि मंगलवार को शिरीष ने अपने ट्विटर हैंडल पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी को भला-बुरा कहा था। उनकी तुलना डॉन दाउद इब्राहिम तक से कर डाली थी। वादी ने इसे गंभीर कृत्य बताते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने गुरुवार रात में रिपोर्ट दर्ज किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal