Friday , January 3 2025

कैंडिल मार्च निकलकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

whatsapp-image-2016-09-22-at-7-24-11-pmसिद्धार्थनगर। उडी में आतंकवादी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को जनपद के बर्डपुर सहित विभिन्न क्षेत्रो में नगर एवं ग्रामीण वासियों ने शांति कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजली दी। जनपद के उसका ,सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़ ,बढ़नी, डुमरियागंज, बांसी ,इटवा सहित कई क्षेत्रो में कैंडिल मार्च निकाला गया। बर्डपुर प्रतिनिधि के अनुसार कैंडिल मार्च पुलिस बूथ चौराहे से शुरू की गई और बुद्ध तिराहे पर जाकर हाथों में कैंडिल लेकर दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धान्जली दी गई। इस दौरान ऒम प्रकाश यादव, डॉ अबू शहमा खान, विशम्भर जायसवाल, संतोष अग्रहरी, अजय अग्रहरी, कन्हैया पासवान,आशीष शुक्ला, शम्पूर्णनन्द पाण्डेय, गंगा प्रसाद, राजकुमार,विशाल मौर्या, जगदीश चौरसिया,मो0 हशन,विजेन्द्र शर्मा, संतोष उपाध्याय,पुनीत जायसवाल, श्री राम गुप्ता,विनय वर्मा, राजू जायसवाल, राजेश गुप्ता, नितेश पाण्डेय, राजू कन्नौजिया, अजय जायसवाल, कौशल अग्रहरी, अखिलेश ,अभय मोदनवाल,रमेश जायसवाल. बिरेन्द्र मोदनवाल, ब्रिजेश सिंह, संजय पासवान, पवन यादव, प्रिंस, शिवकुमार, संतोष मोदनवाल, उमेश, शुशील मिश्र,संदीप जायसवाल, अविनाश यादव,विवेक गोस्वामी सहित कस्बे के सभी स्म्भ्रन्ति व्यक्ति मौजूद रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com