नई दिल्ली । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद इस्तीफा वापस ले लिया है।
अजय यादव ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने पार्टी में ही रहने का फैसला लिया है। दसअसल कैप्टन अजय सिंह यादव ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था लेकिन उस दिन भी उन्होंने पार्टी से मोह भंग न होने की बात स्वीकारी थी। कैप्टन ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वह हुड्डा की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं और उन्हीं की वजह से चौधरी वीरेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अरविन्द शर्मा, अवतार भडाना जैसे लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ कर चले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा प्रदेश अध्यक्ष की हूटिंग कराते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal