जम्मू। दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आज सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया। मारे गए आतंकी से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है। सेना ने तलाशी अभियान जारी रखा है।
सेना अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज सुबह नौगाम सेक्टर में फिर आतंकियों ने घुसपैठ करने का प्रयास किया जिसे सेना के जवानों ने नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया। आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभी भी तलाशी अभियान जारी है। बताते चलें कि 29 तथा 30 जुलाई के बीच की रात को भी आतंकियों ने कुपवाडा जिले के नौगाम सैक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था जबकि सेना के दो जवान भी शहीद हो गये थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal