Saturday , January 4 2025

कैलिफोर्निया : दस दिन बाद भी बुझ नहीं पाई जंगल में लगी आग, सैकड़ों घर स्वाहा

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 74 हो गई है जबकि 1,000 लोग लापता हैं. सीएनएन के मुताबिक, बट काउंटी के शेरिफ और कोरोनर कोरी होनिया ने शुक्रवार शाम को कहा कि कैम्प फायर में लगी आग से 1,011 लोग लापता हैं. इसे कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भीषण आग कहा जा रहा है. कुल 74 मृतकों में से 71 उत्तरी कैलिफोर्निया में मारे गए जबकि तीन दक्षिणी कैलिफोर्निया की वुज्ले आगे में मारे गए. कैम्प फायर से 9,700 घर और 146,000 एकड़ जमीन जलकर खाक हो गई.

डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं दौरा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. गवर्नर जेरी ब्राउन और गेविन न्यूसम भी उनके साथ हो सकते हैं. इस दौरान दक्षिणी कैलिफोर्निया के वुज्ले आग से लॉस एंजेलिस और वेंतुरा काउंटी के 548 ढांचे नष्ट हो गए. 

3000 से ज्यादा दमकलकर्मी बुझा रहे हैं आग
गौरतलब है कि आठ नवंबर से धधकी इस आग में अब तक 98,000 से अधिक जमीन जलकर खाक हो गई है जबकि 3,300 दमकलकर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हैं. शुक्रवार तक 67 फीसदी आग पर काबू पाया गया.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com