मुंबई: ‘हैलो डार्लिग’ कॉमेडी प्ले शनिवार रात 8:30 बजे भाईदास हॉल विले पार्ले आैर रविवार को शाम 7:30 बजे रंग शारदा ऑडिटोरियम बांद्रा में परफोम किया जाएगा। इस प्ले के प्रोडयूूसर आैर डायरैक्टर योगेश संघवी आैर लेखक मीर मुनीर हैं। इस नाटक में शीबा,पायल गोगा कपूर, विभा भगत, मनीष अरोरा आैर विंदू दारा सिंह मुख्य किरदार में हैं। यह एक बेहद कॉमेडी से भरा ड्रामा हैं। इसमें एक मैसेज दिया गया है कि पति और पत्नी एक दूसरे पर भरोसा होना चाहिए और एक-दूसरे को धोखा नहीं देना चाहिए। यह मैसेज बहुत ही कॉमेडी तरीके से इस नाटक में दर्शकों को दिखाया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal