रायपुर/हीरा पावर एंड स्टील लिमिटेड के डॉयरेक्टर के साथ 1.35 करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पैसे का लेन-देन 2012 में हुआ, लेकिन डॉयरेक्टर ने शनिवार को सिविल लाइन्स थाना में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिता-पुत्र भोपाल के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार डायरेक्टर राहुल अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि भोपाल निवासी शशिकांत पंडित और उसके पुत्र आदित्य पंडित ने उन्हें नागालैंड में कोयला खदान दिलाने का भरोसा दिलाया। आरोपियों ने इसके लिए 1.35 करोड़ रुपए का डाउन पेमेंट हीरा ग्रुप के सिविल लाइन्स स्थित सिटी ऑफिस में लिया। यह सब 2012 में हुआ।
जब साल गुजरने के बाद भी खदान नहीं मिली तो हीरा ग्रुप की तरफ से एक टीम बनाकर नगालैंड भेजी गई तो बताए गए पते पर कोई खदान नहीं थी। इसके बाद भी पिता-पुत्र खदान दिलाने की बात कहते रहे। कभी नगालैंड में तो कभी पड़ोसी राज्य में, लेकिन खदान नहीं मिली तब एफआईआर करवाई गई। पुलिस का कहना है कि शशिकांत और आदित्य संभव है दलाली का काम करते हों।
टीम भेजेंगे
हीरा ग्रुप के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। जिनके विरुद्ध 1.35 करोड़ रुपए ठगने की शिकायत है, वे भोपाल के रहने वाले हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम भोपाल भेजी जाएगी। – संजय ध्रुव, सीएसपी, सिविल लाइन्स
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal