Sunday , November 24 2024
Indian T20 cricket captain Mahendra Singh Dhoni (3L) points to an area of the pitch as a ground staff member works on it ahead of the T20 international match between India and Sri Lanka at the MCA International Cricket Stadium in Pune on February 8, 2016. AFP PHOTO/ Indranil MUKHERJEE ---- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE ---- / AFP / INDRANIL MUKHERJEE

खराब पिच होने पर दी प्रतिबंध की चेतावनी: आईसीसी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को उन स्टेडियमों को दो वर्ष के लिए प्रतिबंधित किए जाने की चेतावनी दी, जिन्हें किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खराब पिच और मैदान के लिए 10 डिमेरिट अंक दिए जाते हैं. आईसीसी ने तीन दिन से चल रही बोर्ड की बैठक में पिचों और मैदान की निरीक्षण प्रक्रिया में बदलाव पर सहमति जताई है.

खराब पिच होने पर दी प्रतिबंध की चेतावनी: आईसीसी

आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों को अपने पिचों और मैदान की स्थिति के लिए अधिक जवावदेह होने की बात कही.

आईसीसी का कहना है कि यदि कोई स्टेडियम किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए ऐसी स्थिति बनाता है, जो मैच के लिए असुरक्षित है, स्थिति में सुधार नहीं करता या अंतर्राष्ट्रीय मैचों में लगातार खराब पिचें और मैदान मुहैया कराता है तो उसके इसका परिणाम भुगतना होगा.

आईसीसी द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, “डीमेरिट अंक प्रणाली लाए जाने पर सहमति बनी है, जो नई आचार संहिता जैसा ही है. डीमेरिट अंक प्रणाली अगले पांच वर्षो तक बनी रहेगी.”

वक्तव्य में आगे कहा गया है, “अगर कोई स्टेडियम पांच डीमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो आईसीसी से उसकी मान्यता 12 महीने के लिए निलंबित कर दी जाएगी. और यदि कोई स्टेडियम 10 डीमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो उसकी मान्यता 24 महीने के लिए निलंबित कर दी जाएगी.”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com