Wednesday , October 9 2024

 खुलेआम हो रही थाने की जीप लगाकर वसूली

banda-police-vasuli-public-lokpal.slideलखनऊ। कुछ पुलिसवाले गलत कार्यशैली से अपने ही साथियों को बदनाम करते है। कई बार तो थाने में तैनात सिपाही व थानाध्यक्ष का हमराही अपने आप को थानाध्यक्ष समझकर क्षेत्र में वसूली करने निकल पड़ते है। हद तो तब हो जाती है जब सिपाही जीप लेकर रोड पर आने-जाने वाली बसों से वसूली करने लगता है। सरोजनीनगर  थाना क्षेत्र में पुलिस व परिवहन विभाग की मिली भगत से खुले आम थाने की जीप लगाकर शहीद पथ पर लखनऊ से दिल्ली  जाने वाली बसों व विक्रमो से वसूली की जा रही है। बावजूद इसके  भी आलाधिकारियों के कान में जू तक भी नहीं रेगं रही। सरोजनीनगर के शहीद पथ व शान्तीनगर के दीप गेस्ट हाउस,  स्कूटर इन्डिया चौराहे पर सुबह छह बजे से 11 बजे  दिल्ली से लखनऊ आने वाली वेल्वो बस शाम छह बजे से रात दो बजे तक दिल्ली जाने वाली बसों से थाने की जीप लगाकर चालक खुलेआम वसूली कर रहा है। जबकि विक्रम चालक रमेश, अमित, राकेश, रिजवान सहित दर्जनों चालकों का कहना है कि उक्त बसों से शहीद पथ पर उतरने वाले यात्रियों को ले जाने के लिये विक्रम चलाते है। जिसको खड़ा करने के एवज में दो सौ रुपये पुलिसकर्मी  व जीप चालक मागं रहे है। न देने पर मारना पीटना व न देने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे है। चालकों का यह भी कहना है कि बस चालक प्रति चक्कर पांच सौ रुपये देते है। वहीं पुलिस कर्मी दोपहर में सादी वर्दी में शहीद पथ पर वसूली करने पहुचं गया। जिसको लेकर चालकों ने हगांमा करना शुरू कर दिया। हंगामा देख चालक मौके से भाग निकला।

वसूली के लिए काफी चर्चित है शहीद पथ-

सरोजनीनगर के शहीद पथ पहले से भी वाहनों से अवैध वसूली में काफी चर्चित रहा है। चाहे वह यातायात पुलिस हो या थाने की पुलिस। यहां आये दिन पुलिस को बसों व टैम्पो चालकों को अवैध वसूली करते देखा जा सकता है। कई बार तो वसूली के चक्कर में पुलिस वाले ट्रकों की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके है। उसके बावजूद भी पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है। कई बार मीडिया के माध्यम से स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई उसके बाजवूद भी कोई अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करने से कतराता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com