नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आज 44वां जन्मदिन है। इस मौके पर की दिग्गज खिलाड़ियों ने ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी। जी हां, बाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को बीसीसीआई ने बर्थडे विश करते हुए ट्वीट किया और लिखा, Here’s wishing a very Happy Birthday to former #TeamIndia captain. इसके इलावा सहवाग ने दी दादा को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी और कहा- May you keep on helping India wave our flag high,just like u waved ur shirt at Lords.गांगुली के क्रिकेट करियर की बात करें अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत तो दादा ने 1992 में वनडे मैचों से की, लेकिन उन्हें असल पहचान 1996 के इंग्लैंड दौरे से मिली।