मुंबई। पुणे में एक होटल से रात को सेक्स रैकेट में गिरफ्तार की गई मुंबई की बहुचर्चित मॉडल व पाकिस्तानी क्रिकेटर की तथा कथित प्रेमिका अर्सी खान फिर से फरार हो गई है। इस मामले में मॉडल अर्सी खान को पुलिस सरगर्मी से ढ़ूढ़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्सी खान पुणे के होटल अरोरा टॉवर में एजेंट विपुल पवन बहादुर के सहयोग से वेश्या व्यवसाय कर रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने होटल में छापा मारकर मंगलवार को तडक़े अर्सी खान व विपुल को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद पुलिस ने अर्सी खान को हड़पसर स्थित सुधारगृह में रखा था, लेकिन अर्सी खान सुधारगृह में तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर वहां से फरार हो गई।
इस मामले की शिकायत वानवड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि वह पाक क्रिकेटर की प्रेमिका रह चुकी है और फिल्म, विज्ञापन में काम किया है, साथ ही वह मॉडलिंगभी करती थी। पुलिस ने उसके पास से फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal